साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड फिल्में

6 minute
Read



Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

यदि आप बॉलीवुड की मसाला फिल्मों के शौकीन है और हर शुक्रवार को थियेटर में जाकर फिल्में देखना पसंद करते है तो हम आपके लिए इस साल की कुछ बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए है। दरअसल, अपने खट्टे-मीठे अनुभवों के साथ साल 2021 तो खत्म हो गया है लेकिन इस साल ने हमें बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फिल्में भी दी है। तो आईये जानते है साल 2021 की बॉलीवुड की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के बारे में।

साल 2021 की 10 सर्वश्रेष्ठ फिल्में -

1.शेरशाह -

1999 के कारगिल युद्ध और शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर बनी फिल्म शेरशाह 2021 की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी की कहानी आपकी आंखों में आंसू ला सकती है। इस फिल्म का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया है। फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिका निभाई है।

2. सूर्यवंशी -

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म सूर्यवंशी इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म में से एक है। इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा फिल्म में अजय देवगन और रनवीर सिंह भी कैमियो रोल में नजर आए है। फिल्म पुलिस और आतंकवाद पर आधारित है।

3. शेरनी -

जंगल और वन्य प्राणी जैसे विषय पर बनी फिल्म शेरनी 2021 की बेहतरीन फिल्म में से एक है। इस फिल्म में अभिनेत्री विद्या बालन ने एक वन अधिकारी की भूमिका निभाई है। फिल्म में इंसान और पशु के बीच के संघर्ष को दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म का निर्देशन अमित मसुरकर ने किया है। फिल्म में विद्या बालन का किरदार पुरुष प्रधान समाज को चुनौती देते हुए दिखाई देता है।

4. मिमी -

सरोगेजी जैसी विषय पर बनी फिल्म मिमी की कहानी बेहद दिलचस्प है। इस फिल्म में अभिनेत्री कृति सेनन और अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में एक छोटे शहर की लड़की के बड़े सपनों की कहानी है, जो सपनों को हकीकत में बदलने के लिए एक विदेशी दंपती के लिए सरोगेट माँ बनती है। 

5. छोरी - 

यदि आप हॉरर के साथ सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म देखना चाहते है तो अभिनेत्री नुसरत भरुचा की फिल्म छोरी जरुर देखें। यह फिल्म एक गर्भवती महिला के बारे में है जो अपने बच्चे को अलौकिक शक्तियों और सामाजिक बुराइयों से बचाने की कोशिश कर रही है। फिल्म जितना डराती है उसका अंत उतना ही बड़ा सामाजिक संदेश भी देता है। यह फिल्म मराठी की लपाछापी (2017) फिल्म की हिंदी रीमेक है।

6. पगलेट -

निर्देशक उमेश बिष्ठ द्वारा निर्देशित फिल्म पगलेट सामाजिक व्यवस्था पर कटाक्ष करने वाली बेहतरीन फिल्म है। इस फिल्म में अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में पति की मौत का शोक मनाने के बाद संघर्ष कर रही एक युवा विधवा की कहानी है। वह पति की मौत के बाद दुख में डूबने के बजाय अपनी पहचान खोजने की कोशिश करती है। 

7. हसीन दिलरुबा -

अभिनेत्री तापसी पन्नू और अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म हसीन दिलरुबा जबरदस्त रोमांच और सस्पेंस वाली फिल्म है। निर्देशक विनील मैथ्यू ने फिल्म की कहानी को बेहद नाप-तौल कर डायरेक्ट किया है।  फिल्म प्यार, बेवफाई और कत्ल पर आधारित है। 

8. 83 द फिल्म -

1983 के क्रिकेट विश्व कप पर बनी फिल्म 83 साल 2021 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इस फिल्म को कबीर खान ने निर्देशित किया है। फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पदुकोण, पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में है। फिल्म की कहानी मशहूर क्रिकेटर कपिल देव और 1983 विश्व कप में भारत के विजयी बनने की कहानी है। बता दें कि फिल्म समीक्षकों द्वारा इस फिल्म की खूब सराहना की जा रही है। वहीं दर्शकों और इंडस्ट्री द्वारा भी अच्छा रिएक्शन मिल रहा है।

9. थलाइवी -

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री और अदाकारा जे जयललिता की जिंदगी पर बनी फिल्म थलाइवी में अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में जयललिता के काम उनके व्यक्तिगत और पेशेवर प्रतिबद्धता में उनकी छाप को पूरी फिल्म में दिखाया गया है। 

10. सरदार उधम -

1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म सरदार उधम सिंह आपके रोंगटे खड़े कर देगी। फिल्म की कहानी स्वतंत्रता सैनानी और क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विकी कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म को शूजित सरकार ने निर्देशित किया है। फिल्म में शूजित और विकी कौशल ने कमाल का काम किया है। 

 

Photo Credit: Original Uploaders

Logged in user's profile picture