2022 में लॉन्च होने वाले 5 बजट स्मार्टफोन

6 minute
Read



Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

स्मार्टफोन भला किसे पसंद नहीं होते। अगर आप भी फोन खरीदने का कर रहे हैं इंतजार, तो इस मार्च के महीने में लॉन्च होने वाले हैं कई बजट स्मार्टफोन, जिनके बारे में आप सोच सकते हैं। हालांकि, मार्केट में फोन के इतने ऑप्शन हैं कि समझना मुश्किल हो जाता है कि कौन-सा फोन लिया जाए और कौन-सा नहीं।

आपकी इसी मुश्किल को थोड़ा आसान बनाने के लिए हम लेकर आए हैं पाँच सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन की लिस्ट।

हर किसी की फोन की विशेषता को लेकर पसंद अलग होती है। आप अपनी चॉइस के अनुसार इन पाँच स्मार्टफोन में से कोई एक चुन सकते हैं। आइए देखें 2022 में लॉन्च होने वाले सबसे खास 5 बजट स्मार्टफोन और जानें उनके फीचर्स।

a smartphone in hand

OPPO (OPPO F21, OPPO F21 Pro, OPPO F21 Pro+)

खबर के अनुसार OPPO जल्द ही भारत में OPPO F21 स्मार्टफोन की सीरीज लॉन्च कर सकता है। हालांकि, सीरीज के बारे में कुछ खास जानकारी अब तक नहीं मिली है, लेकिन OPPO F21+ में कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। यह फोन AMOLED पैनल, 3.5mm हेडफोन जैक, मीडियाटेक डाइमेनसीटी 800U चिपसेट, 50W फास्ट चार्जिंग और 64MP मेन रीयर कैमरा जैसे अनोखे फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकता है।

OPPO F21 PRO+ को OPPO A96 5G का इंडियन वर्जन माना जा रहा है जो कि काफी पहले चाइना में लॉन्च हो गया था। OPPO F21, OPPO F21 Pro के बारे में अभी कुछ खास जानकारी नहीं है।

 

Realme (Realme 9 4G, Realme 9 5G, Realme 9 5G Speed Edition)

Realme जल्द ही Realme 9 4G, Realme 9 5G, और Realme 9 5G Speed Edition स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कुछ खबरों के अनुसार  Realme 9 5G स्मार्टफोन, Realme का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले होगा। इसके अलावा Realme ब्रैंड Realme 9 5G Speed Edition को भी जल्द लॉन्च कर सकता है। हालांकि, इस स्मार्टफोन को, Realme 9 5G SE को Snapdragon 778G प्रोससेसर के साथ समझा जा सकता है। वही दूसरी तरफ स्टैंडर्ड Realme 9 5G मीडियाटेक डाइमेनसीटी 810 चिपसेट के साथ आ सकता है।

Realme 9 5G Speed Edition के बारे में अभी काफी जानकारी नहीं है। लेकिन यह माना जा रहा है कि यह फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरज ऑप्शन के साथ आ सकता है। वही Realme 9 5G एक खुली किताब की तरह है। खबर है कि यह डिवाइस 6.5-inch IPS LCD पैनल, Full HD+ resolution और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। कैमरा की बात करें तो, रीयर कैमरा 48MP+2MP+2MP ट्रिपल-कैमरा सेट अप के साथ और फ्रंट कैमरा 16MP सेल्फ़ी स्नैपर के साथ आएगा।

a smartphone

Samsung (Samsung Galaxy F23 5G)

स्मार्टफोन की दुनिया में सैमसंग एक जाना-माना नाम है। अब तक ब्रैंड ने कई फोन लॉन्च किए हैं और अब सैमसंग Galaxy F की सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह डिवाइस पहला F-series फोन होगा जो ब्रैंड हिस्ट्री में 120Hz रीफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ-साथ Full HD+ resolution और Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा जिसमें 50MP मेन कैमरा होगा और कुछ अन्य सेंसर भी। 

Vivo (Vivo T1 Pro)

Vivo ने हाल में ही इंडिया में Vivo T1 लॉन्च किया है और अब रिपोर्ट ये हैं कि जल्द ही  Vivo T1 का प्रो वर्जन भी लॉन्च होने वाला है। वैसे तो अब तक इस प्रो वर्जन के बारे में कुछ जानकारी नहीं है मगर तय है ये कुछ विशेष खूबियों के साथ ही लॉन्च होगा जो Vivo T1 के अपग्रेडेड विशेषता होंगे। यह उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन 5G प्रोसेसर, एक हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और स्लीक फॉर्म फैक्टर के साथ आएगा।

Xiaomi (Xiaomi Redmi Note 11 Pro, Xiaomi Redmi Note 11 Pro+)

Xiaomi ने हाल में ही Redmi Note 11 Pro सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है और अब  Redmi Note 11 Pro और the Redmi Note 11 Pro+ को लॉन्च करने वाले हैं।  इनमें Redmi Note 11 Pro+ एक 5G स्मार्टफोन होगा जबकि Redmi Note 11 Pro एक 4G हैंडसेट होगा जो MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ आएगा।

दोनों डिवाइस 108MP मेन कैमरा के साथ आएंगे। इसके साथ ही यह माना जा रहा है कि दोनों फोन 8MP ultrawide कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP माइक्रो लेंस के साथ आएंगे। Redmi Note 11 Pro+ और  the Redmi Note 11 Pro के फ्रंट कैमरा में16MP का सेल्फ़ी शूटर होगा। दोनों डिवाइस  6.67-inch AMOLED पैनल, Full HD+ resolution और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएंगे। साथ ही दोनों स्मार्टफोन में 5,000mA बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।

सारांश 

ऊपर दिए गए स्मार्टफोन के अलावा भी अगर आपको किसी खास ब्रैंड का फोन पसंद है, तो आप अच्छे से रिसर्च करने के बाद उसके बारे में भी सोच सकते हैं। कैमरा, परफ़ोर्मेंस और चार्जिंग विशेषताओं पर जरूर ध्यान दें।

Logged in user's profile picture




2022 में Realme के कौन से फ़ोन लॉन्च हो रहे हैं?
Realme 9 4G, Realme 9 5G, Realme 9 5G Speed Edition
2022 में Samsung के कौन से फ़ोन लॉन्च हो रहे हैं?
Samsung Galaxy F23 5G