दोस्तों और परिवार के लिए आखिरी मिनट में दिवाली उपहार खरीदने के सुझाव

6 minute
Read



Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और समय की कमी होने की वजह से हम त्यौहारों पर भी दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए पर्याप्त समय नही निकाल पा रहे है। ऐसे में कम समय में दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए दिवाली गिफ्ट खरीदना चुनौतीपूर्ण होता है। दरअसल, गिफ्ट में क्या देना है ये डिसाइड करना भी एक कठीन काम है। अक्सर हम गिफ्ट शॉप पर जाकर घंटों लगा देते है कि गिफ्ट में क्या दें। ऐसे में हम आपकी इस उलझन को सुलझाने के लिए 10 बेहतरीन गिफ्ट आईडियाज लेकर आए है। जिनकी मदद से आप आखिरी मिनट में एक बेहतरीन और स्पेशल गिफ्ट खरीद सकते है। तो आईये जानते आखिरी मिनट दिवाली उपहार खरीदने के सुझाव। 

लास्ट मिनट गिफ्ट आईडियाज -

1.टी-शर्ट -

आपके दोस्त या रिश्तेदार महिला या पुरुष उनको एक प्यारी सी टी-शर्ट बहुत पसंद आएगी। इसके आपको जिनके लिए टी-शर्ट खरीदनी है उनका सही साईज पता होना जरुरी है। इसके अलावा उन्हें हॉफ या फुल स्लीव टी-शर्ट पसंद है इस बात भी ध्यान रख सकते है। किसी अच्छे से डिजाईन या ट्रेंड की टी-शर्ट ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदकर गिफ्ट कर सकते है।

2. स्वेटर या स्वेटशर्ट -

दिवाली के साथ ही सर्दियों का मौसम भी शुरु हो जाता है। ऐसे में स्वेटर या स्वेटशर्ट गिफ्ट करना सबसे बेहतरीन आईडिया हो सकता है। सर्दियों में अक्सर लोग नए स्वेटर खरीदना पसंद करते है ऐसे में यदि उन्हें गिफ्ट में कोई स्वेटर मिल जाए तो वे पूरे सीजन उस गिफ्ट को याद रखते है। आप अपने दोस्त या रिश्तेदार के लिए कोई बेहतरीन सा स्वेटर या स्वेटशर्ट खरीदकर गिफ्ट कर सकते है।

3.किताबें -

जिन्हें आप गिफ्ट दे रहे है यदि वे पढ़ना पसंद करते है तो किताबों से बेहतर कोई गिफ्ट नही हो सकता है। किताबों की खासियत होती है कि आप उन्हें किसी भी उम्र के व्यक्ति को गिफ्ट कर सकते है। किसी अच्छे राइटर की कोई बेहतरीन सी किताब अपने दोस्त या रिश्तेदार को गिफ्ट करिए और फिर उनका रियेक्शन देखिए।

4.ब्लूटूथ स्पीकर -

ब्लूटूथ स्पीकर एक बेहतरीन दिवाली गिफ्ट हो सकता है। यदि आप किसी दोस्त या रिश्तेदार को कोई गिफ्ट जल्दी से पसंद करके देना चाहते है तो ब्लूटूथ स्पीकर सबसे बेहतरीन आईडिया हो सकता है। आप ऑनलाइन या शॉप पर जाकर बेझिझक ब्लूटूथ स्पीकर खरीदिये और पैक करवाकर उन्हें गिफ्ट करिए।

5.फ्लॉवर्स (फूल) -

फ्लॉवर्स सदाबहार तोहफा माना जाता है। ऐसा कोई व्यक्ति नही होगा जिसे फ्लॉवर्स पसंद न हो। यदि आप किसी दोस्त या किसी खास रिश्तेदार के लिए गिफ्ट पसंद नही कर पा रहे है तो उनके लिए जल्दी से एक खुबसूरत बुके खरीद सकते है। इसके अलावा आप आर्टिफिशियल फ्लॉवर्स का खूबसूरत बंच विद पौट भी गिफ्ट कर सकते है। यह गिफ्ट उनके घर की सुंदरता तो बढ़ाएगा ही साथ ही जब-जब वे इसे देखेंगे, आपकी याद उन्हें जरुर आएगी।

6.चॉकलेट्स -

दीवाली पर मिठाई या चॉकलेट गिफ्ट करना भी एक अच्छा आईडिया है। खासकर आप किसी मित्र को कोई गिफ्ट देना चाहते है तो उन्हें चॉकलेट के साथ एक अच्छा सा ग्रीटिंग कार्ड गिफ्ट कर सकते है। चॉकलेट सभी को पसंद आते है। यदि गिफ्ट में किसी को चॉकलेट मिले उनके लिए ये खास मौका हो सकता है।

7. होममेड कुकीज -

कुकीज एक ऐसा गिफ्ट है जो कभी भी किसी को भी गिफ्ट में दिए जा सकते है। यदि आप अपने दोस्त या किसी रिश्तेदार का गिफ्ट फाइनल नही कर पा रहे है तो उऩ्हें किसी अच्छी सी बेकरी से टेस्टी और यमी कुकीज खरीदकर गिफ्ट कर सकते है। इसके अलावा आप घर पर भी कुकीज बनाकर उन्हें गिफ्ट कर सकते है।

8. हैंडी बैग -

यदि आप किसी महिला को गिफ्ट करना चाहते है तो उनके लिए सॉफ्ट ऐंड हैंडी बैग खरीदकर गिफ्ट कर सकते है। हम सब को हैंडी बैग बहुत पसंद आते है। ऐसे में आप उन्हें कोई अच्छा सा हैंडी बैग गिफ्ट कर सकती है।

9. परफ्यूम -

यदि आप किसी पुरुष मित्र को कोई गिफ्ट देना चाहते है तो परफ्यूम गिफ्ट कर सकते है। परफ्यूम किसी भी पुरुष के लिए बेहतरीन और यादगार गिफ्ट होता है। खासकर दिवाली जैसे मौके पर आपका पुरुष मित्र परफ्यूम गिफ्ट पाकर बहुत खुश होगा।

10 . ईयरफोन्स या हैडफोन -

हम सभी को हमेशा ईयरफोन्स अथवा हैडफोन की जरुरत पड़ती है। यदि कोई हमें गिफ्ट में ईयरफोन दे दें तो यह सोने पे सुहागा होता है। आप भी कम समय में कोई गिफ्ट खरीदना चाहते है तो कोई ट्रैंडी सा ईयरफोन खरीदकर अपने दोस्त या रिश्तेदार को गिफ्ट कर सकते है।

गिफ्ट मिलना अपने आप में ही एक खास अनुभव और खुशी देने वाला मौका होता है। ऐसे में यदि आप आखिरी मिनट में गिफ्ट खरीदने के इन आईडियाज से भी कोई गिफ्ट नही पसंद कर पा रहे है तो आप कोई भी जरुरत का सामान गिफ्ट कर सकते है।

 

Logged in user's profile picture