बैसाखी का ख़ास त्यौहार

3 minute
Read



Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

भूमिका चिटकारा 

बैसाखी सिक्खों और हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है जिसे बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। हर साल १३ अप्रैल को मनाए जाने वाला यह त्योहार सबके चेहरे पे मुस्कान और हर्ष ले आता है। 

Source:indianexpress

सभी सिक्ख बहुत ही बेसब्री से बैसाखी का हर साल इंतेज़ार करते है।बैसाखी सबके घरों में ख़ुशियाँ और बरकत लाती है। पंजाब का तो बैसाखी वाले दिन नजारा ही कुछ और होता है। सभी लोग नाचते गाते अपने खेतों की तरफ़ बैसाखी मनाने जाते है। बैसाखी का सबके जीवन में बहुत बदा महत्व है जिसके करण इस त्योहार को इतने हर्षोलास के साथ मनाया जाता है।

 

फसल कटने पर बैसाखी मनायी जाती है और नए साल की शुरुआत मानी जाती है। फसल पकने और कटने का त्योहार होता है बैसाखी जो किसानों के लिए बहुत महत्व रखता है इसीलिए सब अपने घरों से निकल कर खेतों में जाते है बैसाखी मनाने।

Source:https:businessinsider

ढोल भांगड़ा गिद्दा नाचजाना हर चीज़ देखने को मिलती है जब लोग मिलके बैसाखी मानते है। सब अच्छे से तयार होके सब नए कपड़े पहनते है और गुरुद्वारे जाते है वहाँ आशीर्वाद लेते है और कड़ा प्रसाद खाया जाता है। उसके बाद सब लंगर खाते है और जश्न मानते है। 

 

बैसाखी का एक और महत्व इसलिए भी है क्यूँकि १३ अप्रैल १६९९ को आनन्दपुर साहिब जी में सिक्खों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। 

 

बैसाखी का त्योहार सिर्फ़ उत्तर भारत में ही नहीं बल्कि देश के कयीं प्रांतों में मनाया जाता है पर हर जगह इस त्योहार को अलग नाम से जाना जाता है। जैसे बंगाल में नबा बरश और आसाम में रोंगाली बिहु।

Source:dnaindia

सब एक दूसरे का मुँह मीठा करते हैं और मिठाइयाँ बाँटते हैं। जगह जगह मेले भी लगाए जाए है और हर जगह रंग बिरंगे झंडे भी नज़रआते है। यह दृश्य सच में बहुत सुंदर होता है।

Banner pic source: gstatic

Logged in user's profile picture