सबसे अच्छा कार्यस्थल- आपका घर

9 minute
Read



Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.
 
अगर घर बैठे कार्य करना इतना अच्छा विचार है तो हर कोई ऐसा क्यों नहीं कर रहा? ऐसा इसलिए है क्योंकि अधिकांश लोग कार्यालयों व सरकारी नौकरी को ही कमाई का जरिया समझते है। इस मॉडल के अंतर्गत अधिकांश लोगों ने अन्य विकल्पों पर विचार नहीं किया है । महामारी के बीच घर पर कार्य करना सामान्य हो गया है। तेजी से बढ़ती डिजिटल दुनिया में घर पर कमाई के अनेक विकल्प सामने आए हैं। घर बैठे नौकरी करना उन लोगों के लिए सही अवसर है जिन्हें स्वास्थ्य कारणों से घर पर रहने की आवश्यकता है अथवा घर पर अपने प्रिय जनों की देखरेख करनी है।
 
        भारत जैसे पारंपरिक व सांस्कृतिक देश में महिला सशक्तिकरण ताजी हवा की सांस की तरह सामने आया है। इस दौर में महिला किसी और पर निर्भर होने की बजाय स्वयं समाज में अपनी पहचान बनाना चाहती है। डिजिटल क्रांति के साथ,अब गृहिणियों के लिए घर बैठे पर्याप्त पैसा कमाने की अपार संभावनाएं हैं। यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं नई मां जिन्हें अपने बच्चों व परिवार के लिए घर पर रहना पड़ता है वह अब नौकरी के विभिन्न अवसरों को देख सकती हैं तथा अपने जीवन आत्मनिर्भर बना सकती है।
 

ऑनलाइन कारोबार 

a woman typing on keyboard
             
 ग्रहणी, छात्रा, पूर्णकालिक  काम काजी व्यक्ति अपना व्यवसाय इंटरनेट के माध्यम से शुरू करने में काफी सक्रिय हो रहे हैं इस प्रकार के व्यवसाय में कम निवेश की आवश्यकता होती है लेकिन लाभ की मात्रा अधिक। बहुत सी महिलाएं कलाकृति , पेंटिंग , कढ़ाई, पोस्ट कार्ड ,शो पीस बनाने ,कपड़े बनाने आदि में कुशल है। अपनी कुशलता का प्रयोग आय स्रोत बढ़ाने के रूप में कर सकते हैं। सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम, फेसबुक अथवा वेबसाइट के माध्यम से ना केवल अपनी रुचि का मुद्रीकरण बल्कि अपने समय का अधिक उपयोग किसी उत्पादक कार्य में किया जा सकता है। हुनर के जरिए आप महिलाएं प्रतिभा से प्रसिद्धि की ओर अग्रसर हो सकती  हैं।
 
 

स्वतंत्र लेखन

a lady writing in a diary with a cup on table

           किसी भी लेखक के लिए उत्तम कार्य घर पर अथवा किसी शांत जगह पर विवेक से लिखना है। स्वतंत्र लेखन का मतलब है कि आपको ग्राहक के रूप में  कंपनियां टास्क देती है। इसमें महिलाएं लेखन कार्य को उपयुक्त समय के अनुसार आसानी से पूरा कर सकती है लेखन के कार्य में रचनात्मकता होनी बेहद आवश्यक होती है ब्लॉग, कंटेंट लेखन निष्क्रिय इनकम का अच्छा जरिया है। 
 
            यदि आप फैशन, फिटनेस ,भोजन, बागवानी अथवा यात्रा के किसी भी विषय के बारे में भावुकता रखते हैं तो आप पूरी तरह से ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते हैं। इंस्टाग्राम के माध्यम से माइक्रोब्लॉगिंग का काफी प्रचलन सामने आया है । महिलाएं अल्पकालिक व दीर्घकालिक ब्लॉगिंग अपनी क्षमता व समय अनुसार चुन सकती है। 
                       
                      कंटेंट लेखन द्वारा व्यवसायों को अनिवार्य रूप से लोगों को शिक्षित करना , सूचित करना तथा उनका मनोरंजन करना होता है।  यही लेखन लोगों को अपने ब्रांड चुनने के लिए तैयार करता है । अपने लेखन कौशल से वेबसाइट विज़िटर को वह जल्दी व उपयोगी जानकारी प्रदान करते हैं। कुशल और केंद्रित वेब कंटेंट पाठकों को उपयोगकर्ता के आसान तरीके से खोजी गई जानकारी उपलब्ध करवाते है। घर बैठे अपनी अभिरुचि कविताएं, किताबें, शायरी तथा सामाजिक विषयों पर लिखकर उन्हें इंटरनेट तथा पब्लिकेशन हाउस में प्रकाशित करवाना कमाई तथा प्रसिद्धि का अच्छा जरिया है ।
 
                      

ऑनलाइन सर्वेक्षण 

               ऑनलाइन सर्वेक्षण घर बैठे गृहिणियों के लिए नौकरी करने का अच्छा तरीका है । प्रक्रिया बेहद आसान है विभिन्न वेबसाइटों पर लॉग इन करके ऑनलाइन  सर्वेक्षण भरने, मनोरंजन चलचित्र देखने या नवीनतम खबरों के लिए साइन अप करने जैसे कार्यों के लिए भुगतान किया जाता है हर घंटे आप इन सर्वेक्षणों को पूरा करने के लिए इन वेबसाइटों पर लॉग इन कर सकते हैं।
 
 

जीवन शैली सलाहकार                      

                                       महिलाएं आमतौर पर जानती है कि जीवन को कैसे प्रबंधित किया जाता है। किसी भी कार्य क्षेत्र में अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को जीवन शैली में बदलाव करने की आवश्यकता होती है। महिलाओं का जीवन यापन अनुशासित होता है।  हाल ही में जीवन शैली सलाहकार कमाई के अच्छे नजरिए के रूप में सामने आया है क्योंकि अधिक से अधिक लोग स्वस्थ और संतोषजनक जीवन जीने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं। जीवन को अनुशासित ढंग से जीने का नजरिया स्वास्थ्य, मानसिक व आत्मिक रूप में सकारात्मक बदलाव लाता है। इसमें यूट्यूब ऑनलाइन मीटिंग तथा वीडियो सम्मेलन के जरिए धन अर्जित कर सकते हैं। 
 

डिजिटल मार्केटिंग

             डिजिटल मार्केटिंग कई अनूठे लाभों के साथ एक पुरस्कृत व्यवसाय है। डिजिटल मार्केटिंग में व्यवसाय करने के बारे में सबसे अच्छी चीजों में से एक यह है कि डिजिटल मार्केटर्स के लिए घर से काम करने के बहुत सारे अवसर हैं।
 
यह मार्केटिंग का वह घटक है जो उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेट और ऑनलाइन आधारित डिजिटल तकनीकों जैसे डेस्कटॉप कंप्यूटर, मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल मीडिया और प्लेटफॉर्म का उपयोग करता है। मार्केटिंग एक बहुत बड़ा नेटवर्क है। डिजिटल मार्केटिंग बेहद आसानी से ऑनलाइन सीखी जा सकती है सीखने के लिए अधिक निवेश की भी आवश्यकता नहीं होती। 
 
 

सोशल मीडिया प्रभावक

                   सोशल मीडिया प्रभावक फैन फॉलोइंग के जरिए एक प्रभावशाली व्यक्ति बन सकते हैं।  बड़े ब्रांड कंपनी द्वारा प्रभावक की अत्यधिक मांग की जाती है। प्रभावक ना केवल अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की उपस्थिति के माध्यम से किसी उत्पाद का प्रचार करते हैं बल्कि उनमें से कई उत्पादों की समीक्षा भी करते हैं। सोशल मीडिया प्रभावक व मौलिक शिक्षा का भी व्याख्यान करते हैं। सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाने पर विभिन्न ब्रांच द्वारा संपर्क स्थापित किया जाता है ।
 
                   

 ऑनलाइन प्रशिक्षण 

a woman in front of a desktop screen

              ऑनलाइन शिक्षण इंटरनेट के माध्यम से दूसरों को शिक्षित करना है। महामारी में ऑनलाइन शिक्षा ना केवल प्राथमिकता बल्कि जरूरत बन गई है। शिक्षक/ शिक्षिका के साथ प्रशिक्षकों की मांग भी बढ़ रही है। शिक्षक वीडियो कॉल, समूह वीडियो कॉल और वेबीनार का उपयोग कर शिक्षा विद्यार्थियों तक पहुंचाते हैं। प्राथमिक, हाई स्कूल ,कॉलेज के पाठ्यक्रम ऑनलाइन शिक्षण के द्वारा शुरू किए गए हैं । सरकारी नौकरी प्राइवेट सेक्टर के शिक्षक द्वारा प्रौद्योगिकी का उचित उपयोग किया जा रहा है।  किसी भी कौशल को ऑनलाइन सिखाया जा सकता है जैसे योग नृत्य, कला महिलाएं अपनी रुचि को घर बैठे सीख सकती हैं ।
 
                पाठ्य वितरण विषयों में भाषा ,गणित ,विज्ञान और व्यवसाय शामिल है। शिक्षक किसी भी स्थान और विभिन्न पृष्ठभूमि और भौगोलिक क्षेत्रों के छात्रों का नामांकन कर सकते हैं । घर बैठे ऑनलाइन प्रशिक्षण शिक्षण कमाई का अच्छा स्त्रोत है । इसकी सहायता से ना केवल धन अर्जित बल्कि अपने ज्ञान को हर उम्र प्रांत व विश्व के किसी भी कोने के लोगों तक पहुंचाया जा सकता है। आजकल शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न ऐप, वेबसाइट का प्रयोग किया जाता है जिनमें विभिन्न प्रकार के कोर्स व पाठ्यक्रम ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जाता है। ऑनलाइन ट्यूशन, शिक्षण कमाई का अच्छा आरामदायक साधन है।
 
 

वेब /ग्राफिक डिजाइनर

              प्रत्येक वेबसाइट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए तथा उसे आकर्षक बनाने के लिए वेब /ग्राफिक डिजाइनिंग का प्रयोग किया जाता है । ग्राफिक डिजाइनर ग्राफिक्स बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं तथा वह चलचित्र और चित्र के साथ टाइपोग्राफी का संयोजन करते हैं । वेब डिजाइनर वेबसाइट के उपयोगकर्ता के लिए योजना बनाने , वायर फ्रेम लेआउट ,सामग्री तथा प्रतिबिंब को इस तरह व्यवस्थित करते हैं। जिससे वेबसाइट आकर्षक लगती है।
       
    ग्राफिक डिजाइनर के रूप में वेब डिजाइनिंग के मार्ग का अनुसरण करना उचित होता है दुनिया और अधिक डिजिटल होती जा रही है । अपने करियर को भविष्य में प्रमाणित करने का अच्छा तरीका ही कौशल होना है आप हमेशा वेब ग्राफिक डिजाइनिंग परियोजनाओं पर कार्य कर सकते हैं। डिजाइनिंग कौशल ऑनलाइन आसानी से सीख कर मुद्रा अर्जन का साधन बनाया जा सकता है।
 
अतः जीवन में कहीं भी स्वतंत्रता से काम करने, दोहरे व्यवसाय की स्थिति तथा महिलाओं का आत्मनिर्भर बनाने में घर पर बैठ पर कार्य करना सकारात्मक भूमिका निभा रहा है। कमाई पूरी तरह से आपके काम पर निर्भर होती है। यह छात्र महिलाएं एवं पूर्व काम काजी व्यक्तियों को अपनी प्रतिभा और क्षमता को उजागर करने में सक्षम बनाते है।
            
Logged in user's profile picture




क्या डिजिटल मार्केटिंग में करियर घर से बना सकते हैं?
<p>डिजिटल मार्केटिंग कई अनूठे लाभों के साथ एक पुरस्कृत व्यवसाय है। डिजिटल मार्केटिंग में व्यवसाय करने के बारे में सबसे अच्छी चीजों में से एक यह है कि डिजिटल मार्केटर्स के लिए घर से काम करने के बहुत सारे अवसर हैं।</p><p> यह मार्केटिंग का वह घटक है जो उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेट और ऑनलाइन आधारित डिजिटल तकनीकों जैसे डेस्कटॉप कंप्यूटर, मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल मीडिया और प्लेटफॉर्म का उपयोग करता है। मार्केटिंग एक बहुत बड़ा नेटवर्क है। डिजिटल मार्केटिंग बेहद आसानी से ऑनलाइन सीखी जा सकती है सीखने के लिए अधिक निवेश की भी आवश्यकता नहीं होती। </p>
क्या करते हैं सोशल मीडिया प्रभावक?
सोशल मीडिया प्रभावक फैन फॉलोइंग के जरिए एक प्रभावशाली व्यक्ति बन सकते हैं।  बड़े ब्रांड कंपनी द्वारा प्रभावक की अत्यधिक मांग की जाती है। प्रभावक ना केवल अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की उपस्थिति के माध्यम से किसी उत्पाद का प्रचार करते हैं बल्कि उनमें से कई उत्पादों की समीक्षा भी करते हैं। सोशल मीडिया प्रभावक व मौलिक शिक्षा का भी व्याख्यान करते हैं। सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाने पर विभिन्न ब्रांच द्वारा संपर्क स्थापित किया जाता है ।
जीवन शैली सलाहकार कौन होता है?
महिलाएं आमतौर पर जानती है कि जीवन को कैसे प्रबंधित किया जाता है। किसी भी कार्य क्षेत्र में अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को जीवन शैली में बदलाव करने की आवश्यकता होती है। महिलाओं का जीवन यापन अनुशासित होता है।  हाल ही में जीवन शैली सलाहकार कमाई के अच्छे नजरिए के रूप में सामने आया है क्योंकि अधिक से अधिक लोग स्वस्थ और संतोषजनक जीवन जीने के तरीकों की तलाश कर रहे हैं। जीवन को अनुशासित ढंग से जीने का नजरिया स्वास्थ्य, मानसिक व आत्मिक रूप में सकारात्मक बदलाव लाता है। इसमें यूट्यूब ऑनलाइन मीटिंग तथा वीडियो सम्मेलन के जरिए धन अर्जित कर सकते हैं।