चावल के पानी के कुछ ऐसे फायदे जिन्हें सुनकर आप चौंक जाएंगे
5 minuteRead
चावल तो हम सब खाना पसंद करते हैं| यह एक ऐसी सामग्री है जो आपको हर रसोई में आवश्यक तौर पर मिलेगी| जितना यह खाने में स्वाद होता है, चावल उतना ही गुणकारी भी होता है| चावल बनाते वक्त हम सब एक बहुत बड़ी गलती करते हैं| वे यह की हम उसका पानी बेकार समझकर फैक देते हैं| पके हुए हो या कच्चे, चावल का पानी हमारे स्वास्थय, शरीर, त्वचा और बालों के लिए एक जादू की तरह काम करता है| अगर आप भी इस बात से अनजान थी तो आएं जानते है चावल के पानी के कुछ चमत्कारी लाभ:
बालों को लंबा करने के लिए बहुत फायदेमंद होता है चावल का पानी:
चावल एक ऐसी सामग्री है जो हर रसोई में आसानी से पायी जाती है| और आप सोच भी नहीं सकते की इस जादुई सामग्री का पानी आपके बालो के लिए कितना लाभकारी है| चावल का पानी बालो को लंबा और घना करने में मदद करता है| चावल में भरपूर मात्रा में अमीनो एसिड और कईं तरह के विटामिन्स जैसे बी, सी और ई पाए जाते हैं जो बालो को बढ़ाने में मदद करता है|
रूखे, बेजान बालों में डालता है चमक चावल का पानी:
कौन नहीं चाहता की उनके बाल चमकदार और मुलायम हो? हम सबकी यही तमन्ना है और इसे पाने के लिए हम बहुत सी चीज़े अपने बालों पे लगाते हैं| बस अब आपको कुछ और लगाने की ज़रुरत नहीं है| चावल का पानी ही आपकी साड़ी समस्याएँ दूर कर आपको मुलायम, चमकदार और एक दम स्वस्थ बाल दे सकता है| जैसे की हमने पढ़ा की चावल में अच्छी मात्रा में अमीनो एसिड और पोषक तत्व पाए जाते हैं तो वो हमारे बालों को सिल्की और चमकदार बनाता है|
रूखी त्वचा को ठीक कर सकता है चावल का पानी:
अगर आपको लगा की चावल का पानी सिर्फ बालों के लिए ही गुणकारी है तो आप गलत हैं| यह पानी आपकी त्वचा के लिए भी उतना ही बेहतरीन है जितना बालो के लिए| जो लोग रूखी और बेजान त्वचा की परेशानी से निकल रहे हैं उन्हें यह पानी अपने स्किनकेयर रूटीन में ज़रूर शामिल करना चाहिए| ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि चावल में स्टार्च पाया जाता है जो हाइड्रेशन देने के काम आता है|
चावल का पानी एंटी-एजिंग होता है:
आजकल हम सब बाज़ार में तरह तरह की एंटी एजिंग क्रीम्स ढूँढ़ते हैं| लेकिन हम इस चीज़ से अनजान है की वो एंटी-एजिंग प्रोडक्ट हमारी रसोई में ही रखा है| चावल का पानी झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम करने में बहुत मददगार होता है| ऐसा इसलिए क्योंकि चावल में बहुत सारे एंटीऑक्सिडेंट्स, अमीनो एसिड और मिनरल्स पाए जाते हैं जो स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ाता है|
त्वचा को साफ और चमकदार बनाता है यह पानी:
चावल के पानी में एक तत्त्व पाया जाता है जिसे इनोसिटोल कहा जाता है| यह त्वचा को निखारता है और उसे साफ़ और चमकदार बनाता है| जैसे की हमे पता ही है की इसमें भारी मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट्स, मिनरल्स और पोषक तत्त्व पाएं जाते हैं, वे भी त्वचा में ग्लो देते हैं|
चावल का पानी पाचन शक्ति सुधारता है और कब्ज ठीक करने में मदद करता है:
बाहरी फायदे तो हम सब जान चुके हैं इस पानी के| आएं जानते है चावल के पानी के अंदरूनी फायदे| अगर आपको खाना पचाने में परेशानी होती है या आप कब्ज की समस्या से झूझ रहे हैं तो आप पके हुए चावल का पानी रोज़ सुबह पी सकते हैं| चावल में हेल्थी कार्बोहाइड्रेट्स और मिनरल्स पाएं जाते है जो पाचन में मदद करते हैं|
बुखार, शरीर में पानी की कमी और उल्टी जैसी समस्याओं से भी निजाद दिलाता है चावल का पानी:
बुखार और उल्टी जैसी परेशानिओ के समय शरीर में पानी की कमी आ ही जाती है| ऐसे समय पे चावल का पानी बहुत काम आता है| यह हमारे शरीर में पानी की कमी पूरी करता है| बिमारी के कारण शरीर में आने वाली कमज़ोरी को भी यह ठीक करता है| जैसे की चावल में अच्छी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट्स पाया जाता है, उससे हमारे एनर्जी लेवल्स ऊपर हो सकते है|
Write, Record and Answer! Consume Unlimited Content! All you need to do is sign in and its absolutely free!
Continue with one click!!By signing up, you agree to our Terms and Conditions and Privacy Policy.


