घर पर बनाएं स्वादिष्ट और मुलायम रसमलाई | रसमलाई की रेसिपी
3 minuteRead
भूमिका चिटकारा
रस मलाई के साथ मेरा शुरू से एक प्यार-नफ़रत का रिश्ता रहा है। बचपन में इसका स्वाद मुझे कभी पसंद नहीं आता था लेकिन अब यह मेरी सबसे पसंदीदा मिठाई है। यह एक मुँह में घुलने वाली भारतीय मिठाई है जिसे ज़्यादातर लोग पसंद करते हैं। यह बहुत आसान सामग्रियों से तैयार हो जाती है लेकिन इसे बनाने के लिए थोड़ा धैर्य चाहिए। लेकिन इस धैर्य के बाद आपको स्वादिष्ट मुँह में घुलने वाली रस मलाई खाने को मिलेगी!
आइए जानते हैं रस मलाई बनाने की विधि-
सामग्री-
- 2 ½ लीटर दूध
- 2-3 चम्मच नींबू का रस/सिरका
- 5-7 कप पानी
- 2 कप चीनी
- एक चुटकी केसर
- इलायची पाउडर
- मेवे (कुचले हुए)
विधि-
छेने के रसगुल्लों के लिए-
एक पतीले में 1 ½ लीटर दूध डालके उसे उबाल लीजिए। साथ साथ चलते रहिए ताकि दूध पतीले से चिपके ना।
दूध में उबाल आते ही गैस बंद कर लें।
उबले हुए दूध में नींबू का रस या सिरका डाल दें और अच्छे से चलते रहें जब तक दूध फटे ना।
दूध के फटते ही उस में बरफ़ डाल दें। इससे आपका छेना मुलायम रहेगा।
फटे हुए दूध को एक मलमल के कपड़े से छान लें।
छानने के बाद इससे अच्छे से पानी से धो लें ताकि नींबू या सिरके की खटास निकल जाये।
कपड़े को बाँध लीजिए और हल्के हाथ से निचोड़े ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाये।
इसे आधे घंटे के लिए कई टांग लें। ध्यान रखिए की आपका छेना बहुत ज़्यादा न सूख जाए।
जब आपका छेना सूख जाये तो इसे एक प्लेट में निकाल लें और अच्छे से गूंद लें। छेने के रसगुल्ले बनाते वक़्त यह सबसे ज़रूरी स्टेप है। गूँदने के बाद यह कुछ ऐसा दिखना चाहिए।
जब यह अच्छे से हो जाये तो आप इसे अपना मनचाहा आकार दे सकते हैं। मैंने इन्हें गोल रखा है। आप इन्हें चपटा भी कर सकते हैं।
अब इसे साइड रख लें और एक कूकर में 5-7 कप पानी के साथ 1 ½ कप चीनी डाल लें।
एक उबाल आने के बाद इस में अपने रसगुल्ले डाल लें। ढक्कन लगायें और एक सीटी के बाद गैस 5 मिनट के लिए धीरे कर लें।
होने के बाद रसगुल्लों को ठंडा होने दें।
रबड़ी के लिए-
एक कढ़ाई में 1 लीटर दूध डाल लें और एक उबाल आने दें।
इस में आधा कप चीनी, केसर और इलायची पाउडर डाल लें।
दूध में उबाल आते ही गैस धीरे कर लें और तब तक पकायें जब तक दूध गाढ़ा न हो जाये। गाढ़ा होने पे इसकी मात्रा आधी हो जाएगी।
चीनी आप अपने स्वादानुसार डाल सकते हैं।
इस रबड़ी में कुचले हुए मेवे डालें और आपकी रबड़ी तैयार है।
आख़िरी स्टेप्स-
- अपने छेने के रसगुल्लों के हल्के हाथ से दबाके रबड़ी में डाल लें।
- 4 घंटों के लिए फ्रिज में ठंडा होने दें।
- आपकी रस मलाई तैयार है। इसे ठंडा परोसिये।
Write, Record and Answer! Consume Unlimited Content! All you need to do is sign in and its absolutely free!
Continue with one click!!By signing up, you agree to our Terms and Conditions and Privacy Policy.


