इन खास तरीकों से अपने वेलेंटाइन डे को बनाएं स्पेशल

6 minute
Read



Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

फूल और चॉकलेट आमतौर पर वेलेंटाइन डे उपहार के रूप में हमेशा ही दिए जाते हैं, लेकिन क्या आप अपने पार्टनर को इस साल कुछ खास यादगार देना चाहते हैं? वैसे भी जमाना अब काफी बदल गया है, तो क्यों न आप इस नए ट्रेंड को फॉलो करते हुए पुरानी चीजों को पीछे छोड़ें। तो चलिए इस साल चॉकलेट कैंडी बॉक्स के बाहर निकलें और अपने लवर को करें कुछ खास तरीके से वेलेंटाइन डे विश। वेलेंटाइन डे के लिए अपने ब्वॉयफ्रेंड को फूल, चॉकलेट और हॉलमार्क कार्ड देने के बजाय, कुछ ऐसा दें जो उनके दिल को छू जाए। आइए इसमें हम आपकी कुछ मदद करते हैं। 

स्क्रैपबुक या अपनी खूबसूरत मेमोरी को करें रिवाइज

making a DIY with photos

आज कल हर छोटे मूमेंट की फोटो क्लिक करना आम बात है। अगर आप प्यार में हैं तो जाहिर सी बात है कि आपकी लाइफ में कुछ खास पल ज़रूर रहे होंगे, तो क्यों न उन पलों को एक बार फिर से जीएं। तो बस फिर, जाइए अपने फोन की गैलरी में और अपनी लव लाइफ की कुछ खास तस्वीरों को प्रिंट करके रख लें। आप इन फोटोज को किसी स्क्रैपबुक में लगाकर खास कैप्शन या मैसेज लिख सकते हैं। आप हर फोटो के जरिए उस वक्त और पल की खासियत को समझा सकते हैं। इससे आप अपनी पुरानी यादों को फिर से जी भी पाएंगे और इसके साथ ही आपके पार्टनर को पुरानी बातें याद दिलाने से आप दोनों के रिश्ते में गहराई भी आएगी।

बॉक्स ऑफ लव

Three gift Boxes on a table

वैलेंटाइन लव नोट्स से भरा बॉक्स बनाएं इस पर पेपर के स्ट्रिप्स काट लें, और हर एक पर वेलेंटाइन का मैसेज लिखें। आप अपनी फीलिंग्स के साथ आप अपने पार्टनर की अच्छाईयों को इसमें लिखें। उन्हें बताएं कि आप उनसे इतना प्यार क्यों करते हैं, इसमें छोटी-छोटी पोयम्स और रोमांटिक कोट्स ज़रूर एड करें। आप इस बॉक्स को कुछ खास तरीके से सजा भी सकते हैं। जैसे कि उस पर हॉर्ट शेप लगाकर या फिर आप दोनों की सबसे पहली तस्वीर लगाकर।

घर पर स्पेशल कैंडल लाइट डिनर

a couple toasting a drink on dinner table


वेलेंटाइन डे पर बाहर जाना तो हर किसी की लिस्ट में शामिल होता है। लेकिन आप इस मौके को घर पर सेलिब्रेट करके कुछ और खास भी बना सकते हैं। जाहिर सी बात है कोरोनावायरस के बीच पब्लिक प्लेस में जाना सेफ भी नहीं है, ऐसे में क्यों न होम क्वारंटाइन एक्सपीरियंस का फायदा उठाएं। तो चलिए, किचन में कीजिए एंट्री और इस दिन को एक खास पंसदीदा रेसिपी के साथ अपने पार्टनर के लिए डिनर बनाएं। आप इस डिनर को एक शैम्पेन के साथ सर्व कर सकते हैं। खूबसूरत फूलों और कैंडल लाइट के साथ सूदिंग म्यूजिक लगाना न भूलें। ये आपके इस पल को और ज्यादा रोमांटिक बना देगा।

एक दिन की आउटिंग पर जाएं

a couple enjoying a beautiful view

आज कल कैम्पिंग करना लोगों को काफी पसंद आता है। अपने पार्टनर के साथ खास वक्त बिताने के लिए आप दोनों एक साथ कहीं बाहर भी जा सकते हैं। जहां आप दोनों को खाली वक्त मिले। इसके लिए पहाड़ों के बीच बाइक राइड करके आप दोनों टेंट में साथ रह सकते हैं। लेकिन हां, ये एडवेंचर ट्रिप प्लान करने से पहले अपने साथ फर्स्ट एड किट, कुछ स्नैक्स और बैग पैक रखना न भूलें। सर्दियों के मौसम में टेंट में अपने पार्टनर के साथ स्पैन्ड करना आपके लिए काफी ज्यादा Wow फिलिंग हो सकती हैं। तो देर न करें, एक बढ़िया सी शार्ट ट्रिप प्लान करें। 

फूलों की ऑनलाइन डिलीवरी

a bouquet of flowers

हम समझ सकते हैं कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इस खास ओकेज़न पर अकेले रहना कितना कठिन हो सकता है। ऐसे में अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए आप उनके लिए केक और फूल ऑर्डर कर सकते हैं। इसके साथ आप एक खास खूबसूरत सा मैसेज भी इसमें एड कर सकते हैं। वैसे भी आजकल वीडियो कॉल जैसी सुविधा मौजूद है आप दोनों ऑनलाइन साथ रह कर इस वक्त को खास बना सकते हैं।

फेवरेट चीजों की बास्केट बनाएं

a gift and an envelope in a basket

आप अपने पार्टनर के लिए एक खूबसूरत बास्केट तैयार कर सकते हैं। इसमें आप उनके खाने की पसंदीदा चीज़ें और उनके इस्तेमाल करने लायक कुछ चीजों को इसमें शामिल कर सकते हैं। आपके पास दो ऑप्शन हैं या तो आप उनकी हेल्थ को ध्यान में रखते हुए कुछ हेल्दी चीजों की एक बड़ी किट बनाकर उन्हें दे सकते हैं या फिर एक ग्रूमिंग किट देकर उन्हें सप्राइज़ दे सकते हैं। इस बॉस्केट को अच्छे से सजाएं और खास तरीके से उन्हें दें। 

गानों की स्पेशल लिस्ट

a woman listening to songs

अगर आपके पार्टनर को गाने सुनना पसंद है तो स्पेशल गानों की लिस्ट के जरिए आप अपने पार्टनर को अपनी फिलिंग्स शेयर कर सकते हैं। आप चाहें तो कुछ फोटोज के जरिए एक मोशन फिल्म के साथ कुछ खास गानों को इसमें एड कर सकते हैं, जो आपके उस पल को और खास बना दे। 

तो इससे पहले आप इस वेलेंटाइन डे पर कुछ खरीदनें पर पैसा बर्बाद करें, इससे पहले हमारे इस ब्लॉग के इन खास तरीकों पर नज़र जरूर डालें। अपनी पसंद की किसी चीज़ को चुनना और इसे उपहार के रूप में देकर वेलेंटाइन डे मनाना बहुत आसान है। लेकिन इसके उलट जब आप खुद के हाथों से अपने पार्टनर के लिए कुछ खास करेंगे तो उसकी बात ही कुछ और होगी।

Logged in user's profile picture




वैलेंटाइन डे गिफ्ट बास्केट कैसे बनाएं?
आप अपने पार्टनर के लिए एक खूबसूरत बास्केट तैयार कर सकते हैं। इसमें आप उनके खाने की पसंदीदा चीज़ें और उनके इस्तेमाल करने लायक कुछ चीजों को इसमें शामिल कर सकते हैं। आपके पास दो ऑप्शन हैं या तो आप उनकी हेल्थ को ध्यान में रखते हुए कुछ हेल्दी चीजों की एक बड़ी किट बनाकर उन्हें दे सकते हैं या फिर एक ग्रूमिंग किट देकर उन्हें सप्राइज़ दे सकते हैं। इस बॉस्केट को अच्छे से सजाएं और खास तरीके से उन्हें दें।
क्या हैं कुछ वैलेंटाइन डे गिफ्ट आईडिया?
<ol><li>स्क्रैपबुक या अपनी खूबसूरत मेमोरी को करें रिवाइज</li><li>बॉक्स ऑफ लव</li><li>घर पर स्पेशल कैंडल लाइट डिनर</li><li>एक दिन की आउटिंग पर जाएं</li><li>फूलों की ऑनलाइन डिलीवरी</li><li>फेवरेट चीजों की बास्केट बनाएं</li><li>गानों की स्पेशल लिस्ट</li><li>