कौन सी बिंदी निखार सकती है आपकी सुंदरता
6 minuteRead
जब बात आती है भारतीय महिलाओं की सुंदरता की तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बिंदी उनकी सुंदरता में चार चांद लगा देती है। ये आपकी सुंदरता को और भी ज्यादा निखार कर लाती है। सबसे खास बात ये है कि ये आपके नैन नक्शों को और भी ज्यादा खास बना देती है।
कहां से आया है बिंदी शब्द और इसका मतलब-
बिंदी शब्द संस्कृत भाषा से जुड़ा हुआ है जिसका सरल शब्दों में मतलब होता है गोल चिन्ह। चाहे साड़ी हो या फिर भारतीय परिवेश, बिंदी हमेशा आपकी सुंदरता को एक दूसरे ही स्तर पर ले जाती है। लेकिन इसके साथ भी बहुत ही ज्यादा जरुरी है कि बिंदी का आकार या प्रकार कैसा है और आप उसका चुनाव कैसे किया जाता है। अगर सही तरीके से बिंदी का चुनाव ना किया जाये तो ये आपका लुक पूरी तरह से बिगाड सकती है।
कितने प्रकार की होती है बिंदी –
महिलायएं अपने फैशन के लिये बहुत ही सजग मानी जाती है। वो जानना चाहती है कि वो और सुंदर कैसे दिख सकती है। जिन्हें बिंदी लगाने का शौक है वो तो हमेशा इस बात को काफी रोचकता से लेती है।
यहां पर हम आपको बताने जा रहे है कि बिंदी के किस तरह के प्रकार होते है -
- तिलक बिंदी कैसे आपकी सुदंरता में लगा सकती है चार चांद -
ये वाली बिंदी टाईप काफी पापुलर है। इसे काफी खास माना जाता है और कुमकुम कहा जाता है। लेकिन तिलक वाली बिंदी यानि इसे कुमकुम को गिला करके लगाया जाता है। कुमकुम के साथ ये बिंदी माथे पर काफी लम्बी लगायी जाती है। और ये बिंदी काफी सुंदर भी लगती है।

Photo Source: Flipkart
- स्टीकर बिंदी आपकी सुंदरता को और भी काफी बेहतरीन तरीके से उभारती है –
ये बिंदी एक तरह से ऐसी होती है जिसमें गोंद लगाया जाता है। इसे लगाने के लिये आपको स्टीकर को हटाकर लगाना होता है। इस बिंदी का डिजाईन काफी अच्छा लगता है। और ये बिंदी आपकी सुंदरता मे चार चांद लगा देगी।
- सुखी बिंदी आपका स्टाइल और भी चार गुना कर देती है –
ये बिंदी भी कुमकुम के साथ लगाई जाती है जिसको आप सुखी ही आराम से माथे पर आप लगा सकते हैं। ये बिंदी आपकी पर्सनेलिटी को निखार कर ला देती है। ये उन लोगों के लिये काफी अच्छी है जब जिनको बिंदी लगाना बहुत पसंद है लेकिन वो गीली बिंदी नहीं चाहता है।
- गीली बिंदी अपने आप में काफी लोकप्रिय है –
ये बिंदी काफी लोकप्रिय है कयोकि ये लिक्विड मात्रा में होती है। और इसे माथे पर भी लगाया जा सकता है। इसके अलावा ये बिंदी काफी अच्छी लग सकती है।

Image Source: ancientorigins
तो कैसे चुने अपने लिये खास बिंदी –
बिंदी का आकार या प्रकार अगर गलत हो जाये तो ये आपका पूरा का पूरा लुक बिगाड सकती है। इसीलिये ये बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि आप बिंदी कैसे चुनेंगें। यहां हम आपको चेहरों को कुछ आकार या फिर निखार वाली बिंदिंयों को प्रकार दे रहे है। आइये जानते हैं –
- अगर आपका चेहरा दिल के आकार का है जिसमें की आपके थोड़े से उभरे हुये गाल और नुकीली ठ्योड़ी है तो आपको एक ऐसी बिंदी लगानी चाहिये जिसमें बारीक डिजाईन होनी चाहिये। आपको बडी बिंदी नहीं लगानी चाहिये क्योंकि ये आपको माथे को और भी ज्यादा चौडा करके दिखायेगी।
- वही दूसरी बात आती है अंडाकार चेहरे वाली महिलाओं की जिसमें माथा और ठ्योडी एक ही अनुपात में होते है लेकिन गालों की हड्डियों उभरी हुई होती है। इस आकार की चेहरी वाली महिलाऐं तो किसी भी तरह की बिंदी लगा सकती है। लेकिन फिर भी उन्हें लम्बी बिंदी नहीं लगानी चाहिये।
- लंबी बिंदी गोल चेहरों की सुंदरता को और भी ज्यादा बढाता है। सबसे बड़ी बात ये है कि आप और भी ज्यादा खुबसुरत दिखते है जब आपकी लिपस्टिक और कपड़ो के रंग से मैच करती है। बडी गोल और बिंदियाँ लगाने से दूर रहना चाहिये क्योंकि हो सकता है इससे आपका चेहरा थोड़ा छोटा लगे।
- इसके बाद आती है त्रिकोण चेहरे की जिसमें आपके पास होती है नुकीली ठ्योड़ी और मजबूत जबड़ा और साथ में छोटा सा माथा भी होता है। ये आपको बताता है कि आपका चेहरा त्रिकोण है। ऐसे चेहरे के आकार सभी तरह की बिंदिया अच्छी लगती है। लेकिन आपकी सुदंरता और भी बढ जाती है जब आप सही आकार की बिंदी का चुनाव करते है और उसे अपने परिधान से मैच करते है।
- चौकोर चेहरा भी अपने आप में काफी खास होता है। इसमें अगर आपका माथा, गालों की हड्डियाँ और जबड़े की चौडाई एक ही होती है। अगर आपका चेहरा चौकोर है तो आप गोल या फिर वी आकार की बिंदी भी लगा सकती है और इससे आपका चेहरा और भी ज्यादा सुंदर दिखेगा।
बिंदी लगाने के और भी काफी सारे फायदे होते है। ये आपको मानसिक शांति, का आभास भी कराती है क्यौंकि ये अजना चक्र पर हल्का सा दबाव डाल कर रखती है। इसके अलावा ये आपके सिरदर्द का इलाज भी करने में कारगर होती है। इसके अलावा नींद लाने में भी सहायता करती है क्योंकि ये आपका मानसिक तनाव काफी हद तक दूर करने में भी सहायक होती है।
और अंत में –
आशा है कि आपको इस लेख से काफी जानकारी मिल गयी होगी। सबसे बड़ी बात ये है कि आप अपनी बिंदी का चुनाव बहुत ही ध्यान से करें जिससे की आपकी सुंदरता में चार चांद लग सके।
Write, Record and Answer! Consume Unlimited Content! All you need to do is sign in and its absolutely free!
Continue with one click!!By signing up, you agree to our Terms and Conditions and Privacy Policy.


