महिलाओं के लिए 5 बेहतरीन करियर अपस्किलिंग विकल्प

7 minute
Read



Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

महिलाओं का जीवन कभी एक समान नहीं रहता है। एक महिला अपने जीवन-काल में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं अदा करती हैं। कई कारणों के वजह से महिलाओं को करियर गैप भी लेना पड़ता है जिसके कारण जब वो दोबारा अपना करियर बनाने की कोशिश करती हैं तो उन्हें कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। 

वैसे भी एक अच्छा जीवन साथी चुनना जितना मुश्किल होता है उतना ही मुश्किल होता है एक अच्छा करियर चुनना। और जब बात महिलाओं की हो तो ये काम थोड़ा और मुश्किल बन जाता है। इतनी मशक्कत के बाद अगर फिर भी सब कुछ पटरी पर न हो तो जरूर होती है करियर अपस्किलिंग की।

आज के फास्ट जमाने में खुद को फास्ट रखना बेहद जरूरी है। दुनिया इंटरनेट की स्पीड के पीछे भाग रही हैं तो भला महिलाएं पीछे क्यूँ रहें। आपकी इसी मुश्किल को आसान बनाने के लिए बात करते हैं महिलाओं के लिए सबसे बेहतरीन पांच करियर अपस्किलिंग विकल्प पर! 

सही करियर अपस्किलिंग के लिए खुद को पहचानें

अपस्किलिंग की जब बात आती हैं तो ये जाहिर सी बात है आपका उसमें मन भी लगना चाहिए। आपने करियर गैप लिया हो या फिर जो काम कर रही हैं उसमें बेहतर करना चाहती हैं, वजह चाहे जो भी हो आपको एक बार खुद से जरूर पूछना होगा कि क्या आप अपस्किलिंग के विकल्प के लिए पूरी तरह से तैयार हैं? अगर हाँ तो आगे हम कुछ विकल्पों पर चर्चा करेंगे जो आपके काम आ सकते हैं।


करियर अपस्किलिंग के बेहतरीन 5 विकल्प

सॉफ्टवेयर डेवलपर

अगर आपको कंप्यूटर में दिलचस्पी है और अगर आपको टेकनोलॉजी से प्यार है तो आप सॉफ्टवेयर डेवलपर की डिग्री हासिल कर सकती हैं। यह आपके करियर को काफी ऊपर लेकर जा सकता है। अगर आपके बेसिक क्लीयर हैं तो ये रास्ता आपके लिए और भी आसान हो जाएगा।

जमाना इंटरनेट का है। इंटरनेट की दुनिया में सॉफ्टवेयर डेवलपर की काफी मांग है। सबसे अच्छी बात है कि यह एक हाई पेड जॉब है यानि इस काम के लिए आपको अच्छे पैसे मिल सकते हैं। आप वर्क लाइफ बैलेंस के साथ इस डेस्क जॉब को करियर विकल्प के रूप में चुन सकती हैं। कुछ कंपनियां इसके लिए डिग्री की मांग करती हैं जबकि आप अनुभव या शॉर्ट टर्म कोर्स के साथ भी इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हैं।

इससे जुड़े कोर्स आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे। ये कोर्स करीबन एक साल से सवा साल के होते हैं। कुछ कोर्स इंटरव्यू तक भी आपको पहुंचा देते हैं। इस जॉब में स्टार्टिंग पैकेज भी काफी बेहतर मिल सकता है।

कंटेन्ट राइटर

हम सब के अंदर एक राइटर छिपा होता है। अगर आपको लिखना पसंद है तो आप इस शौक को करियर में बदल सकती हैं। समय के साथ, कंटेन्ट राइटर के लिए काफी वैकेंसी आने लगी है। ये जॉब्स हर भाषा में आपको मिल जाएंगे, इसलिए जरूरी नहीं है राइटर बनने के लिए आपको कोई खास भाषा आनी ही चाहिए। सबसे अच्छी बात ये है कि इस काम को आप कभी भी और कहीं से भी कर सकती हैं। आप चाहे तो फ्रीलैंस या फुल टाइम जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हैं। 

प्रोफेशनल कंटेन्ट राइटिंग करने के लिए यूं तो किसी कोर्स की जरूरत नहीं होती लेकिन आप इंटर्न बनकर कुछ अनुभव जरूर हासिल कर सकती हैं। एक बार पकड़ बनने के बाद आप बतौर ट्रांस्लेटर, कॉपी राइटर के रूप में भी काम कर सकती हैं।


यू ट्यूब

अगर आपको वीडियो बनाना पसंद है तो यू ट्यूब से बेहतर आपके लिए कुछ नहीं हो सकता। कुकिंग, पेंटिंग, सिंगिंग, डांसिंग या मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में आप यू ट्यूब पर अपनी पहचान बना सकती हैं। आप अपनी किसी भी कला को यू ट्यूब के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकती हैं। चैनल के आगे बढ़ने पर आपको इससे अच्छे पैसे और नाम कमाने का मौका मिलेगा। यू ट्यूब चैनल शुरू करने की पूरी जानकारी आपको यू ट्यूब पर ही मिल जाएगी।

यू ट्यूब ने अब शॉर्ट्स बनाने का विकल्प भी दिया है। अगर आप लंबी वीडियो न बनाना चाहे तो शॉर्ट्स ऑप्शन के बारे में सोच सकती हैं।


मैनेजर

महिलाओं की मैनेजमेंट स्किल काफी अच्छी होती है। आप इस स्किल को अपने करियर अपस्किलिंग ऑप्शन के रूप में चुन सकती हैं। एमबीए की पढ़ाई कर के मैनेजर की जॉब के लिए अप्लाई किया जा सकता है। मैनेजर भी हर क्षेत्र में अलग-अलग होते हैं। आप अपने पसंद के अनुसार एमबीए का सब्जेक्ट चुन सकती हैं। इस जॉब में पैकेज अच्छी मिलने के साथ-साथ, ग्रोथ भी काफी जल्दी होती है। बस कोशिश करें कि कॉलेज का चयन सोच-समझ कर करें।



डिजिटल मार्केटिंग

डिजिटल मार्केटिंग ट्रेंडिंग जॉब है। तेजी से इंटरनेट बढ़ रहा है और तेजी से डिजिटल मार्केटिंग का स्पेस भी। ये बेहद सही समय होगा अगर आप इसे प्रोफेशनल तरीके से सीखें। यह करियर ग्रोथ के लिए काफी अच्छा है। सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आप राइटर हैं तो इस कोर्स को सीखने के बाद आप सीधा नेक्स्ट लेवल पर पहुँच सकते हैं। डिजिटल मार्केटिंग आज के मार्केट की काफी डिमांडिंग जॉब है। इसके कोर्स आपको ऑनलाइन उपलब्ध मिल जाएंगे।

करियर अपस्किलिंग से जुड़ी कुछ खास बातें

कुछ बातें आपको करियर अपस्किलिंग विकल्प चुनते वक्त ध्यान में रखनी चाहिए :- 

  • आपका जो भी प्रोफेशन या पसंद रहा हो, अपस्किलिंग विकल्प उससे मिलता-जुलता ही चुनें। इससे आपको कोई भी चीज एकदम से नई नहीं लगेगी और बॉउन्स भी नहीं होगी। खुद को समय दें और सही विकल्प चुनें।
  • बिना रिसर्च किए किसी विकल्प को फाइनल न करें। एक बार एक कोर्स शुरू करने के बाद उससे छोड़कर दूसरा कुछ शुरू कर देना आपको अपने मार्ग से भटका सकता है। इसीलिए सोच-समझकर ही फैसला लें। 
  • ज्यादातर अपस्किलिंग विकल्प ऑनलाइन ही उपलब्ध होते हैं। लेकिन, कई लोगों को ऑनलाइन पढ़ना पसंद नहीं होता। आपको खुद को एक रूटीन में ढालना होगा ताकि आप कोर्स को अच्छी तरह पूरा कर पाएं।
  • कई कोर्स के बीच में आपको चीजे काफी टफ लग सकती हैं, लेकिन हर बार याद करें कि आपने यह शुरू क्यूँ किया था। 

तो देर किस बात की, अभी चुनें अपना पसंदीदा करियर अपस्किलिंग विकल्प जो आपको देगा हौसले की एक नई उड़ान और आपकी खुद की पहचान।

Logged in user's profile picture