टमाटर विशेष रूप से आपकी त्वचा के लिए!

7 minute
Read

Highlights टमाटर स्किन के लिए एक नैचुरल ट्रीटमेंट है। टमाटर के इस्तेमाल से स्किन में एक नई जान आती है और स्किन गलोइंग लगती है। टमाटर न सिर्फ चेहरे को चमकदार बनाता है बल्कि कई स्किन प्रॉब्लम को दूर भी करता है। तैलीय त्वचा, ड्राई स्किन, मुँहासे, सनबर्न जैसी कई स्किन प्रॉब्लम्स के लिए आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे तो इसे कच्चा स्किन पर लगाने से भी यह फायदा करता है। लेकिन अगर इसे पैक के रूप में इस्तेमाल किया जाए तो लाभ दोगुना हो जाता है।

Disclaimer This post may contain affiliate links. If you use any of these links to buy something we could earn a commission. We are a reader supported website and we thank you for your patronage.

गर्मी का मौसम परवान पर है। ऐसे में स्किन केयर की जरूरत खासतौर पर होती है। अगर आपको लगता है कि आपकी स्किन पर डेड सेल्स हैं, त्वचा पर निखार गायब हो चूका है या काफी दाग-धब्बे हैं, तो आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है।

आप इन सभी समस्या के लिए टमाटर का इस्तेमाल स्किन केयर के रूप में कर सकती हैं। टमाटर में कई तरह के विटामिन मौजूद होते हैं, जो स्किन के लिए शानदार हैं। ऐसे में टमाटर के इस्तेमाल से आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकती हैं।

टमाटर का इस्तेमाल ड्राई स्किन, ऑयली स्किन और सामान्य स्किन के लिए भी किया जा सकता है। आप या तो इसए कच्चा ही चेहरे पर घीस सकती हैं या फिर इसका अलग-अलग फेस पैक बनाकर भी चेहरे पर लगा सकती हैं। 

आइए देखते हैं अलग-अलग स्किन टाइप्स और टमाटर का इस्तेमाल कैसे करें और यह कैसे आपकी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाएगा।

a lady holding two tomato slices in front for her eyes

ड्राई स्किन के लिए टमाटर

ड्राई स्किन पर हमेशा रूखापन रहता है। ऐसे में इसे बार-बार नमी देने की जरूरत होती है। टमाटर ड्राई स्किन की केयर करने में माहिर है। आइए देखते हैं ड्राई स्किन के लिए टमाटर का इस्तेमाल कैसे करें? 

ड्राई स्किन के लिए टमाटर के अलग-अलग पैक :- 

  • टमाटर और दूध का पैक : - एक बाउल में टमाटर का पेस्ट डालें और इसमें दो से तीन चम्मच कच्चा दूध डालें। इस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर पाँच मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सामान्य पानी से धो लें। यह पैक आपकी त्वचा को मुलायम और नमीयुक्त बनाएगा।
  • टमाटर, दूध और एलोवेरा : - अगर स्किन अधिक ड्राई है तो ये पैक आपके लिए काम आ सकता है। टमाटर के पेस्ट में मिल्क पाउडर या दूध मिलाएं, अब इसमें एक से दो चम्मच एलोवेरा डालें। इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें और 15 से 20 मिनट के लिए रहने दें।

ऑयली स्किन लिए टमाटर के अलग-अलग पैक :- 

ऑयली स्किन पर तेल कंट्रोल करने के लिए आप नीचे दिए गए फेस पैक ट्राई कर सकती हैं।

  • टमाटर और मुल्तानी मिट्टी का पैक : - टमाटर का पेस्ट बना लें और इसमें मुल्तानी मिट्टी को अच्छी तरह मिला लें। इस पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और फिर सामान्य पानी से चेहरा धो लें। यह पैक आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल निकलेगा और स्किन को ग्लोइंग बनाएगा।
  • टमाटर, ओट्स और दही का फेस पैक : - एक बाउल में टमाटर का पेस्ट, पीसा हुआ ओट्स और दही को मिला लें, इसे अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाकर रखें और फिर धो लें। यह पैक आपकी स्किन को चमकदार बनाएगा और तेल को भी कंट्रोल करेगा।
  • टमाटर और खीरे का फेस पैक : - टमाटर के रस को खीरे के रस के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं। अब 15 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर इसे धो लें। इससे ऑयली स्किन की प्रॉब्लम कम होती है।

सामान्य स्किन टमाटर के अलग-अलग पैक :- 

वैसे तो सामान्य स्किन पर आप ऊपर दिए गए पैक भी लगा सकते हैं। हालांकि, इसके साथ आप ये पैक भी ट्राई कर सकते हैं।

  • टमाटर,  चंदन और नींबू का फेस पैक : - टमाटर को पीस लें, चंदन का पाउडर बना लें। इन दोनों को एक कटोरी में डालकर मिलाएं और फिर इसमें नींबू का रस डालें। इस पेस्ट को 10 से 15 मिनट चेहरे पर लगाकर रखें और फिर सादे पानी से धो लें। यह पैक स्किन के लिए रिफ्रेशिंग है।
  • टमाटर और हल्दी : - टमाटर और हल्दी दोनों ही स्किन के लिए बेहद अच्छी होती है। एक बाउल में टमाटर का पेस्ट और हल्दी को पीसकर मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। यह आपकी स्किन में नई जान डाल देगा।

tomatoes and tomato puree and juice on a board

स्किन के लिए टमाटर है वरदान

चलिए जानते हैं स्किन की किन-किन तरह की प्रॉब्लम के लिए वरदान है टमाटर : -

डेड सेल्स से दिलाता है छुटकारा - रोजमर्रा की जिंदगी में स्किन के डेड सेल्स स्किन से ही चिपके रहते हैं। इन्हें नियमित सफाई से हटा पाना भी मुश्किल होता है। ऐसे में टमाटर आता है आपके काम। टमाटर स्किन को एक्सफोलिएट करता है, जिससे त्वचा से डेड सेल्स निकल जाते हैं और त्वचा ग्लोइंग बनती है।

मुँहासों पर करता है असर : - मुँहासे आज कल हर किसी को हो रहे हैं। इसका कारण है गंदगी में स्किन का अधिक देर तक रहना। बैक्टीरिया स्किन से चिपक जाते हैं, जिसे मुँहासे होते हैं। ऐसे में टमाटर में विटामिन ए और विटामिन सी प्रचूर मात्रा में होता है। टमाटर मुंहासों के ब्रेकआउट को कम करने में मदद करता है।

रोम छिद्र करता है बंद : - ओपन पोर्स के कारण स्किन इंफेक्शन की समस्या बढ़ जाती है। टमाटर का इस्तेमाल रोम छिद्र को बंद करने में मदद करता है। जिसे स्किन टाइट भी रहती है और सुरक्षित भी दिखती है।

सनबर्न का करता है इलाज : - गर्मी के मौसम में सनबर्न से बच पाना बेहद मुश्किल है लेकिन आप इसकी केयर जरूर कर सकते हैं। सनबर्न से बचने के लिए टमाटर का करें इस्तेमाल। टमाटर में मौजूद विटामिन ए और सी, सनबर्न का इलाज करने में मददगार है।

बनाता है स्किन को गलोइंग : - टमाटर चेहरे पर निखार लाने में, रंगत सुधारने में और स्किन की केयर करने में माहिर है। नियमित रूप से करें टमाटर का इस्तेमाल और स्किन को बनाएं रखें ग्लोइंग।

Logged in user's profile picture




ड्राई स्किन के लिए टमाटर दूध का पैक कैसे बनाएं ?
एक बाउल में टमाटर का पेस्ट डालें और इसमें दो से तीन चम्मच कच्चा दूध डालें। इस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर पाँच मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सामान्य पानी से धो लें। यह पैक आपकी त्वचा को मुलायम और नमीयुक्त बनाएगा।
ऑयली स्किन के लिए टमाटर का पैक कैसे बनाएं ?
<p>टमाटर और मुल्तानी मिट्टी का पैक</p><p>टमाटर का पेस्ट बना लें और इसमें मुल्तानी मिट्टी को अच्छी तरह मिला लें। इस पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और फिर सामान्य पानी से चेहरा धो लें। यह पैक आपके चेहरे से अतिरिक्त तेल निकलेगा और स्किन को ग्लोइंग बनाएगा।</p>